कई अभिनेत्री- अभिनेता को अपनी फिल्म में ब्रेक और हिट फिल्म देकर अमर हो गए जीतेश दूबे
मुंबई- जहां भोजपुरी सिनेमा देश से लेकर विदेशों तक हर घर में अपनी जगह बनाई वहीँ कई सुपरहिट फिल्म- बृजवा, मुन्नीबाई नौटंकी वाली, यादव पाना भंडार जैसे फिल्म के निर्माता जीतेश दूबे ने भी हर सिनेप्रेमियों के दिल में अपनी जगह बनाई. लेकिन दुःख की बात ये है कि उत्तम व्यक्तित्व के धनि निर्माता जीतेश दूबे का गुरुवार की रात में हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया जिससे पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री आज मर्माहत है. इन्होने कई अभिनेत्री- अभिनेता को ब्रेक देकर उन्हें एक पहचान दिलाई. जीतेश दूबे का इस तरह से असमय चला जाना निश्चित हीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूर्ण क्षति है.
जीतेश ने मनोज तिवारी और गुंजन पंत को मुख्य भूमिका में रखकर “यादव पान भंडार” फिल्म का निर्माण किया था जो रिलीज को तैयार था, लेकिन उनका सपना अधूरा रह गया और फिल्म रिलीज से पहले हीं जीतेश दूबे दुनिया छोड़ कर चल बसे…
बता दें कि भोजपुरी फिल्म निर्माता के तौर पर जीतेश दूबे ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्म जैसे- बृजवा, मुन्नीबाई नौटंकी वाली, यादव पाना भंडार, मार देब गोली केहू ना बोली, धरमवीर, सांवरिया आई लव यु, बालमा आदि देकर अमर हो गए. फिल्म निर्माता जीतेश दूबे का सोच हमेंशा से ये रहा था कि अपनी फिल्म के माध्यम से बिखरते परिवार और समाज को एक सकारात्मत सन्देश देकर नए समाज कि स्थापना करना. इनके फिल्म में अक्सर परिदृश जो देखा गया वो था भरपूर मनोरंजन के साथ-साथ एक साफ-सुथरी सामाजिकता की कहानी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. लेकिन मुंबई में गुरुवार को अचानक हार्ट अटैक आने से अपने सिने प्रेमियों को सदा के लिए छोड़ कर चल बसे.