पटना- बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के प्रदेश कार्यालय में बैठक कर अपने पदाधिकारियों के बीच अहम विमर्श किया जिसमें कई मुद्दे रहे|
बता दें कि जदयू के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि विधानसभा सत्र शुरू होना है इसको लेकर कोरोना काल से अभी जो राहत मिली है उससे सावधानी पूर्वक सत्र में माक्स का उपयोग करना होगा सभी को सावधानी से और जो गाईड लाइन दिया गया है उसके मुताबिक जाएंगे।
वहीं आरक्षण को लेकर कहा कि मैं कभी आरक्षण का विरोधी नही रहा हूँ।लगातार मैं शुरू से ही इसके लिए कार्य किया है आगे भी करूँगा।
अंत मे जाती की जनगणना होने की सवाल पर उनोहोने कहा कि मैं केंद्र को पत्र लिखकर दिया हूँ ,उसपर आगे कार्य होगी । आपको बतां दे कि लोजपा के सांसद चंदन कुमार को मिलने के सवाल पर कहे कि लोकसभा सदस्य है कोई भी मिल सकता है । मुझ से कोई राजनीतिक बातें नही हुई है।