हाजीपुर- बार-बालाओं के साथ अश्लील डांस करने के मामले में 9 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के 11 सिपाहियों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज हुआ था। मामला वैशाली पुलिस लाइन की है जहां बार बालाओं के साथ डांस करने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है।
इस मामले के बारे में बताया जता है कि साल 2021 के मार्च महीने में महाशिवरात्रि के मौके पर रात में पुलिस लाइन में बार बालाओं का डांस हुआ था। डांस का वीडियो वायरल होते ही एसडीपीओ राघव दयाल ने छापेमारी किया था। जिसके बाद सभी 11 सिपाहियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी। विभागीय कार्रवाई में 9 सिपाहियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है जबकि दो के खिलाफ फिलहाल विभागीय कार्रवाई चल रही है।