सहरसा- जिला के सौरबाजार थाना अन्तर्गत सिलेट भरना गॉव में पक्की सड़क पर एक ट्रक एवं एक पीकअप में लोड विभिन्न ब्रांड के अग्रेजी शराब करीब 2404 लीटर सहरसा पुलिस ने बरामद किया है ।
बता दें कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना और सौर बाजार थाना तथा टेक्निकल टीम के संयुक्त रूप से की गई । इस छापामारी में एक ट्रक , तीन मोटरसाईकिल , एक पीकअप वैन जो लूट की है तथा एक टैम्पू को भी बरामद किया गया है । साथ ही इस अवैध शराब कारोबार में संलिप्त कुल 06 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।