बेतिया- अपराधियों ने एक 14 वर्षीय छात्र का अपराधियो ने अपहरण कर लिया हैं| दिनदहाड़े हुई अपहरण की इस घटना से लोगो में दहशत का माहौल है| सबसे हैरत की बात तो यह है कि अपह्रत युवक का घर थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर है बावजूद इसके अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए छात्र प्रिंस कुमार का अपहरण कर लिया|
घटना नवलपुर थाना से महज दो गज की दूरी पर स्थित लौरिया चीनी मिल के सुपरवाईजर अखिलेश यादव के घर की हैं. घटना के बाद से पुलिस लगातार बच्चे की बरामदगी के लिए छापेमारी में जुट गई हैं और बेतिया एसपी ने इसको लेकर एक टीम का गठन किया हैं जो बगहा के नदी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. बगहा पुलिस से भी बेतिया पुलिस सम्पर्क में है और लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि शाम के करीब चार बजे अपराधी बाइक पर सवार होकर अखिलेश यादव के घऱ पहुंचे जंहा घर पर प्रिंस मौजूद था|
बाइक सवार युवकों ने ईंट खरीदने की बात की और कुछ पल में ही बच्चे को लेकर फरार हो गए. काफी देर तक जब छात्र घर नहीं लौटा तो परिजनो ने इसकी सूचना नवलपुर थाना को दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव उर्फ बब्लू सिंह का घर भी इसी इलाके में हैं जो घटना की जानकारी मिलते हीं पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना इस इलाके में कई वर्षों बाद हुई हैं जिसके कारण लोग दहशत में हैं|
उन्होने बताया कि इस घटना से पुरानी घटनाएं लोगो को याद आ गई हैं, हालांकि उन्होने कहा कि देर रात में पुलिस कप्तान भी यहां पहुंचे हैं और पुलिस काम कर रही है लेकिन थाना से महज कुछ गज की दूरी से किसी छात्र का अपहरण कर लेना कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता हैं. बता दें कि यह वही इलाका है जब 2006 से पहले दस्यू सरगनाओ को राज चलता था और प्रतिदिन अपहऱण की घटनाएं घटती थीं लेकिन वर्षो बाद फिर से इस इलाके में हुए अपहरण की वारदात से लोग सहमे हुए हैं|